Crime NewsNews
बाईकसवार से अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त, बाईक पर पंजाब ले जा रहा था डोडाचूरा
गोडवाड़ की आवाज
बाईक सवार से 27 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त, एक गिरफ्तार, बाईक पर पंजाब ले जा रहा था डोडाचूरा।
कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को नाकाबंदी के दौरान एक बाईक पर परिवहन किया जा रहा 27 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त कर पंजाब निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब पासिंग मोटर साईकिल पर अवैध डोडाचूरा ले जा रहा था।
जलिया चैक पोस्ट नीमच-निम्बाहेडा हाईवे रोड़ जलिया पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से आती हुई पंजाब पासिंग मोटर साईकिल बजाज प्लेटिना को रुकवा कर तलाशी ली गई तो मोटरसाईकिल के पीछे वाली सीट पर रस्सी से बंधे प्लास्टिक के कट्टे में पीसा हुआ अवैध अफीम डोडाचूरा मिला, जिसका वजन 27 किलो 200 ग्राम हुआ।
अवैध अफीम डोडाचूरा व मोटर साईकिल को जब्त कर आरोपी पंजाब के चंगेरा, पोस्ट – खेड़ी गुरणा, थाना बनूड़ जिला पटियाला निवासी 62 वर्षीय अमरिक सिंह पुत्र मुलकराम जाति वाल्मिकी को गिरफ्तार किया है।
थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।