News

बाढ़ व भारी बारिश ने रोकी मुंबई की रफ़्तार, विदर्भ इलाको के लिए हाई अलर्ट

बिफरजोय के बाद भी महाराष्ट्र के मुंबई शहर सहित कुछ इलाकों में बाढ़ और बारिश की भीषण तबाही जारी है। जिससे मुंबई की रफ़्तार थम सी गई है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 1 जून 2023 से लेकर अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है, तो वही 9 लोग लापता हैं और 93 लोगो के घायल होने के समाचार हैं।

ज्ञातव्य है कि महाराष्ट्र में बिफरजोय के बाद भी भारी बारिश देखने को मिल रही है। लगातार बारिश की वजह से मुंबई के कई जगहों पर पानी भरा हुआ है और लोग अपने घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैं।
वही मीडिया चैनलो ने हाल ही यवतमाल का ताजा वीडियो प्रकाशित किया है, जो काफी डराने वाला है। चारों तरफ पानी भरा हुआ है और लोग इस बीच रहने के लिए मजबूर हैं। बारिश और बाढ़ की वजह से लोगों को दैनिक कामों को करने में भी परेशानी आ रही है। पानी कितना भरा है, इस बात का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि लोग कमर तक पानी में डूबे हुए हैं। पानी भरा होने की वजह से यातायात सहित पूरा शहर ठप है और कनेक्टिविटी का कोई साधन नहीं बचा है। मुंबई के निचले इलाकों (अंधेरी, कुर्ला वगैरह) में ज्यादा जलभराव है। मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र के विदर्भ इलाको के लिए सावधानी बरतने का मेसेज दिया गया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

  1. I will right away grasp your rss feed as I can not find your email subscription hyperlink or e-newsletter service. Do you’ve any? Please let me recognize in order that I may just subscribe. Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button