बारली सादड़ी स्थित बालिका विद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न
सादड़ी 8फरवरी। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सादड़ी का वार्षिकोत्सव शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली व संस्था प्रधान किशन लाल देवड़ा के सानिध्य में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने सरस्वती पूजा करके कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर माली ने बालिका विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला। स्कूल के विद्यार्थियों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किये। शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह मालीने विद्यालय के वर्ष भर में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र दिएओर कक्षा में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया विद्यालय में गुप्त भामाशाह द्वारा एक 25000 का इनवर्टर भेंट किया गया.
यह भी पढ़े आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक सत्य नारायण का शरीर पंचतत्व में विलीन
इनाम की व्यवस्था धनाराम सवंशा द्वारा की गई वार्षिक प्रतिवेदन शिक्षक गोपाल सिंह राजपुरोहित ने प्रस्तुत किया।विद्यालय की शिक्षिका राजबाला ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद मंजू मेघवाल, भामाशाह मांगीलाल घांची, मांगीलाल सगरवंशी, धनाराम आदि की उपस्थिति रही। अभिभावकों ने बच्चों के कार्यक्रम को देखा स्थानीय विद्यालय के प्रवीण प्रजापति ने कार्यक्रम का संचालन किया। विद्यालय की शिक्षिका जीनल सवंशा ,पूजा माधव, संजीवनी माली सपना गोस्वामी, कैलाश कंवर ने व्यवस्था संभाली। इस अवसर पर एस एम सी सदस्य, अभिभावक व मातृशक्ति उपस्थित रही।
उल्लेखनीय है कि विभागीय निर्देशानुसार 15 फरवरी तक सभी उच्च माध्यमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव आयोजित होने है।
यह भी पढ़े देश के हर जिले में होगा इतिहास संकलन समिति का गठन – बोहरा