बालक का अपहरण कर बंधुआ मजदूरी करवा मारपीट करने वाले दो नामजद आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पारसोली पर होटल संचालक व अन्य लोगो द्वारा नाबालिग बालक के अपहरण कर उसका शोषण कर पैसों की चोरी का आरोप लगा बालक के साथ मारपीट करने के दर्ज प्रकरण में पारसोली थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
छोटाखेड़ा थाना पारसोली के कालू बलाई के पुत्र का जय मां चामुंडा होटल संचालक शम्भूसिंह व अन्य लोगो द्वारा अपहरण कर शोषण कर पैसों की चोरी का आरोप लगाकर बालक के साथ मारपीट करने के दर्ज प्रकरण का अनुसंधान डीएसपी बेगूं बद्रीलाल राव द्वारा किया गया।
मामले में घटना के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफतार करने के निर्देश दिए गए व एएसपी रावतभाटा सुभाषचन्द्र मिश्रा के निर्देश पर डीएसपी बेगूं बद्रीलाल राव के नेतृत्व में थानाधिकारी बेगूं अनुपम मिश्रा मय जाप्ता तथा देवेन्द्र कुमार उ.नि. थाना पारसोली मय जाप्ता की अलग-अलग टीमें गठित की जाकर आरोपियों को डिटेन करने हेतु छोटाखेडा व कस्बा बेगू में तलाश की। टीमों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आसुचना संकलन कर कस्बा बेगू में स्थित होटल जय मां चामुण्डा का संचालक आंचलियों का मोहल्ला बेगू निवासी 42 वर्षीय शम्भुसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह राजपूत एवं जय मां चामुण्डा होटल पर देखरेख करने वाला छोटाखेडा थाना पारसोली निवासी 19 वर्षीय आनन्दसिंह पुत्र भैंरूसिंह राजपूत को डिटेन कर पेश किया।
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों शम्भुसिंह व आनन्दसिंह ने कालु बलाई निवासी छोटाखेडा थाना पारसोली के पीड़ित पुत्र को प्रताडित व मारपीट कर बंधुआ मजदूरी कराना स्वीकार करने से शंभुसिंह व आनन्दसिंह को गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम अनुसंधान तथा वांछित आरोपियों की तलाश जारी है।