बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बारली सादड़ी में शिक्षक दिवस मनाया
5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर हर वर्ष शिक्षक दिवस मनाया जाता है इसी कड़ी में बारली सादडी स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक और छात्रों ने शिक्षक दिवस मनाया गया
शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में विद्यालय के संस्था प्रधान किशन लाल देवड़ा का ब्लॉक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ शिक्षक मनोनीत होने पर एडवोकेट हीर सिंह राजपुरोहित द्वारा श्रीफल और दुपट्टा और पेन भेंट करके सम्मान किया गया, राजपुरोहित ने कहा कि संस्था प्रधान किशन देवड़ा के ब्लाक स्तर पर शिक्षक दिवस पर सम्मानित होने की सुचना पर खुशी हुई.
किशन लाल देवड़ा ने भामाशाहों को प्रेरित करके विद्यालय का विकास करवाया और शिक्षक उपलब्ध करवाये इस कार्य को देखते हुए ब्लाक स्तर पर उनका सम्मान होने जा रहा है श्री गोपाल सिंह राजपुरोहित ने शिक्षक दिवस पर कहां की हमें डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन से प्रेरणा लेनी चाहिए कि उन्होंने किस प्रकार कठिन समय में शिक्षा हासिल की विद्यालय की अध्यापिका राजबाला ने शिक्षकों के महत्व के बारे में बताया अवसर पर विद्यालय के प्रवीण प्रजापति और जीनल सवंशा की मौजूदगी रही.