Short News
बाली के गौ माता मेले में भजन संध्या का हुआ आयोजन, गौ माता की गाई महिमा
राकेश चौहान, बाली
बाली नगर में कचहरी परिसर के मुख्य मार्ग पर स्थित मंदिर गौ माता के मेले का आयोजन किया गया।
जिसमें एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। वही दिनभर श्रद्धालुओं ने गौ माता के दर्शन कर मंगलकामनाएं की।भजन संध्या में जोधपुर के आकाशवाणी कलाकार दिलीप गवाईया, देवेन्द्र रामावत एंड पार्टी के हितेश रामावत, भीखाराम देवासी सुर कोकिला वंदना उदयपुर के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई।
जिसमें मशहूर झाकियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मेला कमेटी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नगर सहित आस पास के दर्जनों गांवों के सैंकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद रहे।