बाली के यश सीरवी का अमेरिका के कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय पिट्सबर्ग में चयन

- राकेश चौहान, बाली
बाली के रड़ावा निवासी यश सीरवी पुत्र हंसाराम सीरवी थानाधिकारी कांकरोली, राजसमंद का चयन मास्टर डिग्री (कंप्यूटर प्रोग्राम) कार्नेगी मेलन पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय अमेरिका में हुआ। यह विश्व की सबसे उच्च यूनिवर्सिटी है। यश सीरवी शुरू से ही बड़े होनहार और प्रतिभावान छात्र रहे है। दसवीं बोर्ड, बारहवीं बोर्ड में स्कूल के साथ जिला टॉप भी किया था।

उनका आईआईटी के एंट्रेस और मुख्य परीक्षा के प्रथम प्रयास में भी टॉप रैंक के साथ भारत की टॉप यूनिवर्सिटी के क्रम में खड़गपुर, वेस्ट बंगाल में चयन हुआ।
यहाँ अध्ययनरत रहते हुए अब पुनः विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी अमेरिका में चयन हुआ है। यश अपने आदर्श गूगल के सीईओ सूंदर पिचाई सर को मानते हुए निरन्तर अपने लक्ष्य की तरफ प्रयासरत है। इस पर उन्होंने परिवार, समाज के सहित बाली क्षेत्र का नाम रोशन किया।
इनके परिवार के मुकेश सीरवी ने बताया कि बाली के होनहार अमेरिका में अपना लोहा मनवा रहे है। विश्व नंबर वन यूनिवर्सिटी अमेरिका की कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय में पूरे भारत से मात्र 4 का चयन हुआ उस में से पहले स्थान पर यश सीरवी का आईआईटी खड़गपुर कंप्यूटर प्रोग्राम में हुआ है।
इनके चयन पर थानाधिकारी हंसाराम सीरवी, तेजराज सीरवी व्याख्याता, शेषमल सीरवी, जलदाय विभाग, मुकेश सीरवी, मनीष, हार्दिक, दुष्यन्त, समाज सेवी रघुनन्दन, चुन्नीलाल, प्रमोद, डॉक्टर भगवतीलाल सहित रडावा बाली क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने बधाईयां दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।