Short News

बाली गौडवाड आईमाताजी मंदीर की 5 वर्षगांठ , शिखर पर किया ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ

जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 

emailcallwebsite

बाली गौडवाड स्थित श्री आईमाताजी मंदिर में पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीरवी समाज की आराध्य देवी आईमाताजी के जुनी बढेर, नवी बढेर और शनि महाराज मंदिर के शिखर पर समाज के नथाराम सोलंकी और कानाराम काग की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया।

इससे पूर्व पंडित अवधेश महाराज के मार्गदर्शन में सवेरे हवन यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें यजमानों ने विधिवत आहुतियां दीं। इसके साथ ही आईमाताजी के मंदिर में गादी चढ़ावा और लापसी का भोग लगाया गया। समाज के बुजुर्गों, युवाओं, माताओं और बहनों ने श्रद्धापूर्वक माताजी के दर्शन कर महाप्रसाद ग्रहण किया। पूर्व संध्या पर स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन लकमाराम चौधरी, धन्नाराम परमार, तेजाराम गहलोत, पुनाराम गहलोत, हिम्मतमल हाम्बड, अशोक कुमार गहलोत सहित समाज के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। सीरवी समाज के मीडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लेकर वर्षगांठ को सफल बनाया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button