बाली पूर्व छात्र परिषद् ने किया आचार्यों का सम्मान
- बाली
रिपोर्ट – बाबूलाल लोंगेसा बाली
आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक बाली द्वारा आयोजित गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भजनलाल विश्नोई (प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय बाली), विद्यामंदिर के पूर्व छात्र परिषद् के छात्र रोहित मारू, पूर्व छात्रा पार्वती कुमावत, भावना चौधरी, हिनल परमार, अंजली चौधरी ने मां भारती, ओम, मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संस्था प्रधान मनोहर रावल ने अतिथिगणों का परिचय व स्वागत करवाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भजनलाल विश्नोई ने गुरु महिमा का वर्णन किया साथ ही गुरु भक्त आरूणी का प्रेरक प्रसंग बताया। पूर्व छात्रा बहिनों ने गुरु महिमा गीत के मध्यम प्रस्तुत की। आचार्य कांता राजपुरोहित ने गुरु महिमा पर भजन कि प्रस्तुति दी।पूर्व छात्रों ने आचार्य बंधु ,भगिनी का माला पहनाकर , तिलक लगाकर बहुमान किया।
इस अवसर पर बाबूसिंह राजपुरोहित, सोहनलाल, सुरेंद्र सिंह, भंवरलाल मारू, रमेश चौधरी, पुष्पेंद्रसिंह, तगाराम, भंवरलाल, नरेंद्र माली, विक्रम मारू, दीपिका परिहार, निधि राजपुरोहित, कांता राजपुरोहित, भाग्यवंति चारण, चित्रा नागर, दीपिका गोस्वामी, जसोदा गोस्वामी, सहित विद्यालय के भैया बहिन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य विनोद बवाल ने किया।