News

बाली पेंशनर उप शाखा कार्यकारिणी व सदस्यो की मासिक बैठक सम्पन्न, लिए विभिन्न निर्णय, एसडीएम को सोपा ज्ञापन

  • राकेश चौहान, बाली

बाली पेंशनर उप शाखा कार्यकारिणी व सदस्यो की मासिक बैठक अध्यक्ष वरदाराम चौधरी की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।

IMG 20250130 WA0040
बाली पेंशनर उप शाखा कार्यकारिणी व सदस्यो की मासिक बैठक में विचार व्यक्त करते हुए।

IMG 20250130 WA0041

मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह सोनीगरा ने बताया कि बैठक मे पेंशनर्स की समस्याओ पर चर्चा के अलावा उपखण्ड, बाली परिसर में बने हुए पेंशनर भवन को खाली करवाने हेतु उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त वर्ष 2025 से सदस्यता शुल्क 250 रूपये से बढ़ाकर 500 रूपये प्रति वर्ष करने का निर्णय लिया गया। माह फरवरी में सभी सदस्यो हेतु स्नेह मिलन कार्यक्रम रखने के अलावा परिवार पेंशनर की समस्याओ को निपटाने हेतु मुख्य मुख्य कस्बो में कैम्प लगाने पर सहमति हुई।

संरक्षक सुलेमान टांक के सुझाव पर वर्ष मे एक बार सामूहिक भ्रमण व स्नेह भोज का भी निर्णय लिया गया।बैठक में अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक के अंत में पेंशन भवन हेतु सामूहिक रूप से उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सोपा।

इस अवसर पर संरक्षक जयनारायण वैष्णव, मोतीलाल गहलोत, उपाध्यक्ष हीरालाल रावलिया, मिश्रीमल सोनी, चुन्नीलाल, लखमाराम परमार, सुरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार वछैटा, रमेश कुमार, भगवान सिंह राणावत, भंवरलाल विश्वकर्मा, मूलाराम, कालूराम, गंगा राम, रतन सिंह बेडा, मोहब्बत सिंह, मूल सिंह राजपुरोहित, थानसिंह, अर्जुन सिंह सोलंकी, मूलचंद भाटी व उदयसिंह उपस्थित रहे। सदस्यो की मासिक बैठक प्रत्येक माह में 5 तारीख को रखने का भी निर्णय लिया गया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button