बाली में आई माताजी अवतरण दिवस को लेकर बैठक आयोजित
बाली
आई माताजी के ६०९ वें अवतरण दिवस और २९ वें भादवी २ समारोह शोभा यात्रा एवं प्रतिभावना धार्मिक कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई।
सीरवी समाज के कोटवाल नथाराम सोलंकी और जमादारी कानाराम काग के सानिध्य में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सिरवी आईजी युवा समिति अध्यक्ष अशोक गहलोत ने की बैठक में भादरवी बीज को शोभायात्रा वरघोडे को लेकर सिरवी सामज कार्यक्रम प्रभारी पकाराम परमार उपाध्यक्ष ओटाराम परमार, भगाराम गेहलोत, नेनाराम काग, गमनाराम मुलेवा, भोलाराम राठौड़, जगाराम सोलंकी, जसाराम चोधरी, प्रदीप कुमार, मुलाराम गेहलोत, पार्षद जीवाराम चोधरी, मदनलाल सिरवी, मांगीलाल, भीमराज चोधरी, हेमाराम परमार और मीडिया प्रभारी खेताराम महाराज, पुजारी मागुमहाराज, मगाराम चोधरी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
बैठक में समिति अध्यक्ष अशोक गहलोत ने भादवी २ धार्मिक कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं के सहयोग की अपील की इस दौरान समाज के लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
At this time it appears like Movable Type is the top blogging platform out there right now. (from what I’ve read) Is that what you’re using on your blog?