बाली में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों का मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया निरीक्षण
बाली विधानसभा में शिवतलाव और सोकड़ा में पिछले विधान सभा आम चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथो का मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पाली एवं स्वीप नोडल प्रभारी दीप्ति शर्मा ने निरीक्षण किया।
रिपोर्ट- डीके देवासी कोठार
स्वीप प्रभारी बाली, विकास अधिकारी हीरालाल कलबी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश अनुसार पिछले विधानसभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सेक्टर अधिकारियों, सुपरवाइजर, बीएलओ, BAG बूथ अवेयरनेस ग्रुप के ग्राम स्तरीय कार्मिकों, अन्य सदस्यों, प्रबुधजनों और ग्राम वासियों की बैठक आयोजित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने, मतदान लिंगानुपात में अपेक्षित सुधार और प्रवासी वोटर्स को अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करने हेला टोली का गठन करने, प्रवासियों से व्यक्तिगत संपर्क कर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने हेतु कार्य योजना तैयार कर प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विस्तृत चर्चा की तथा मतदान मजबूत लोकतंत्र का आधार है। ये संदेश जन समूह को दिया गया.
निरीक्षण के दौरान पाली सहायक स्वीप नोडल अधिकारी सोहन लाल भाटी, सीडीपीओ और उपखण्ड अधिकारी बाली भागीरथ चौधरी, सेक्टर अधिकारी, बूथ लेवल ऑफिसर, BAG बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य और ग्रामीणजन मौजूद रहे।