Crime News
बाली में टेंट व्यापारी के साथ मारपीट : एसोसिएशन के लोगों ने थाने जाकर दी रिपोर्ट
बिजली पोल से अवैध रूप से लाईट लेने के लिए किया था मना
बाली री वात का विमोचन जेठमल राठौड़
बाली थाना क्षेत्र निवासी टेंट व्यापारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट के बाद टेंट एसोसिएशन के लोंग बाली थाने पहुंचे। जहाँ रिपोर्ट देकर कार्यवाही की मांग की गई पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि टेंट व्यापारी हेमंत कुमार पुत्र देवाराम मेघवाल ने बताया कि 12 जुलाई को जिंवदा में शादी टेंट लगाया था जहां देखरेख के लिए गया तो वहाँ एक बिजली पोल के तार लगाकर अवैध रूप से लाईट लेने को कहा गया। टेंट व्यापारी ने मना किया तो सुरेश कुमार मीणा, दिनेश कुमार, शिवराज मीणा ने मारपीट कर दी। मारपीट के बाद वहाँ अन्य साथी अस्पताल लेकर गए। टेंट व्यवसाय के साथ मारपीट की घटना की जानकारी मिलने पर रविवार को टेंट एसोसिएशन थाने पहुंचे और कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।