Short News
बाली में प्रताप चौक के राजा श्री गणेश जी का किया विसर्जन
- राकेश चौहान, बाली
बाली नगर में प्रताप चौक के राजा श्री गणेश जी का गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा पूरे नगर के मुख्य मार्गों ने निकाली। इस दौरान भक्तगण नाचते व जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। विभिन्न जगहों पर लोगों ने फूलों की वर्षा की। प्रतिमा का बड़े तालाब में विसर्जन किया। वही नगर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित दर्जनों प्रतिमाओं का भी भक्तगण विसर्जन करने पहुंचे। कोई ढोल तो कोई डीजे पर नाच रहे थे। इस मौके पर अधिक संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।