Short News
बाली में वरिष्ठ नागरिक स्नेह मिलन समारोह, वरिष्ठ नागरिकों की इन योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने का आह्वान
वकील भंडारी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लाभ लेने की जानकारी दी। मदनलाल मारू ने गीत सुनाकर सभी का मन मोहा।भामाशाहों का सम्मान किया गया।
बाली वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के तत्वाधान में समिति भवन में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन वरिष्ठ वकील व समिति संरक्षक इंद्रराज भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। समारोह में वरिष्ठ नागरिकों ने एक दूसरे से मिलकर शुभकामनाएं व उज्जवल भविष्य व स्वस्थ रहने की कामना की।
मोहम्मद अयूब खान,उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह, सचिव देवाराम चौधरी, मूलसिंह राजपुरोहित, मिश्रीमल सोनी, मीर मोहम्मद यूसुफ ने संबोधित किया।
इस मौके पर कंपाउडर प्रकाश भाटी, भंवरलाल, भरत बंसल, नारायण सुथार, आजाद शम्मा, जीवनदास, मानसिंह राव, हीरालाल, खीमाराम, अर्जुन सिंह सोलंकी, मदन सिंह, थानसिंह, सुरेंद्र सिंह, सूरजमल, रामलाल, डूंगाराम, राधाकृष्ण, तुलसीराम उपस्थित थे।
समारोह में सेवा निवृत नायब तहसीलदार खीमसिंह राव के असामयिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। समारोह में इनके पुत्र महावीर सिंह राव ने इनकी स्मृति में 5, भामाशाह मीर मोहम्मद यूसुफ ने 20, रामलाल छिपा ने 5 कुर्सियां देने की घोषणा की।
सचिव देवाराम चौधरी ने बताया कि अगली बैठक 30 नवंबर को रखी जायेगी।
What i don’t realize is actually how you are no longer really a lot more well-favored than you might be now. You are very intelligent. You recognize therefore significantly in relation to this matter, made me for my part imagine it from numerous varied angles. Its like women and men are not involved except it is something to do with Lady gaga! Your individual stuffs excellent. All the time maintain it up!