बाली में विश्व हिंदू परिषद की बैठक : 27 अगस्त को 60 साल होंगे पूरे सृष्टि पूर्ति वर्ष मनाने का निर्णय लिया है
बाली री वात का विमोचन नरेंद्र परमार
विश्व हिंदू परिषद द्वारा बाली नगर की बैठक मंगलवार को आयोजित हुई।
बैठक बाली जिला अध्यक्ष वनाराम चौधरी की अध्यक्षता में हुई जिसमें बजरंग दल वाली जिला सह संयोजक नीरज गर्ग ने बताया कि बैठक का आयोजसन 27 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर स सृष्टि पूर्ति वर्ष पाखंड केंद्र पर बाली नगर में मनाने का निर्णय लिया बैठक में समरसता निर्मित जिले के समरसता प्रमुख थान सिंह राव ने सर्व हिंदू समाज को 60 वर्ष कार्यक्रम में निमंत्रण देकर समरसता का संदेश देने को लेकर बताया। जिला अध्यक्ष वानाराम चौधरी ने 27 अगस्त कार्यक्रम निर्मित नगर कार्यक्रम संयोजक नीरज गर्ग की घोषणा की और बाली नगर में संगठन को मजबूर कर जल्द ही कार्यकारणी गठित करने का आह्वान किया बैठक में 27 अगस्त को साधु संतों की निश्रा में विहीप के 60 वर्ष दोपहर 3 बजे जैन फुलवारी में मनाने का निर्णय लिया।
जिसमें बाली प्रखण्ड के सभी हिन्दू प्रेमी उपस्थित रहेगें बैठक में नरेन्द्र परमार, सुरेश कंसारा, मोती सिंह राव , रूपाराम घांची, अमित देवगन, करण सिंह सिसोदिया, विक्रम प्रजापत , मागीलाल जनवा, राजाराम, निखिल टेलर, दिपक वैष्णव एवंम कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।