Short News
बाली में 15 मिनट तक हुई बारिशः फसलों को हो सकता है नुकसान, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
बाली में बुधवार सुबह से ही बादलों की आवाजाही के बीच सूर्य की लुकाछिपी जारी रही। दोपहर 1:45 बजे से शुरू हुई बारिश करीब 2 बजे तक जारी रही, जिससे मौसम में ठंडक का एहसास बढ़ गया। इस दौरान अचानक हुई बारिश से किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं।
किसानों का कहना है कि पहले से की गई बुवाई पर इस बारिश का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। फसलों को होने वाले संभावित नुकसान से उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है। मौसम में आए इस बदलाव के चलते क्षेत्र के लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है।