News
बाली में 7 देव प्रतिमाओ को धूमधाम से निकाली गई शोभा यात्रा
- बाली
जलझूलनी एकादशी पर बाली में भी शोभा यात्रा निकाली ।
शोभा यात्रा बाली होली चौक से रवाना होते हुए। मैन बजार , पुराना पुलिस थाणा व बैधनाथ मंदीर होते हुए बड़ा तलाब पहुंची। जहाँ भगवान को स्नान करवाया।
इस दौरान सनातन धर्म के अध्यक्ष अजयपाल सिंह जोधा , बाली नगरपालिका अध्यक्ष भरत चौधरी, उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सोलंकी , अवधेश महाराज, प्रवीण प्रजापति , जगदीश सोनी व भरत खाती बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहें। शोभा यात्रा में क्रांति मंच द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई ।