
समिति संयोजक नरेन्द्र परमार ने बताया कि कार्यक्रम महामंडलेश्वर संतोष दासजी महाराज छोटू महाराज की निश्रा में वाहन रैली शोभा यात्रा किला चौक से शुभारंभ हुई जो बाली नगर के मुख्य मार्गो से जय श्री राम के नारों एवम डी जे साउंड में श्री रामजी के गानों से बाली नगर राम मय हो गया एवं बाली नगर वासियों ने जगह जगह पर पुष्प वर्षा से वाहन रैली शोभायात्रा का स्वागत किया। किले के चौक में विनोद शर्मा द्वारा श्री रामजी की आरती की सामूहिक आरती की गई।विहिप जिला अध्यक्ष मूलाराम ने संगठन को मजबूत करने का आहवान किया। संयोजक नरेन्द्र परमार ने श्री राम नवमी के दिन राष्ट्र मतदान उत्सव निमित सभी सदस्य बंधुओ को लोकतंत्र रक्षार्थ राष्ट्र हित शत प्रतिशत मतदान करवाना एवम करने की शपथ दिलाई, कार्यक्रम में उपस्थित सभी धर्मप्रेमियो एवम प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग के लिएआभार व्यक्त करते हुए शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस वाहन रेली मे हजारो टु विहलर के साथ जीपे गाङिया थी कार्यक्रम में अतिथि वि ही प जिला संरक्षक अमृत परमार, जिला अध्यक्ष मूलाराम गहलोत, उपाध्यक्ष लखमाराम परमार, प्रखंड संयोजक रतन पूरी, वि ही प खंड अध्यक्ष थानसिंह राव , सनातन धर्म अध्यक्ष अजयपाल जोधा उपस्थित रहे।कार्यक्रम में चुन्नीलाल चौधरी, पूर्व न पा अध्यक्ष , परबत सिंह राजपुरोहित,सुरेश कंसारा, वनाराम जनवा, विनोद शर्मा , मनीष टेलर, मनोहर सुथार, नेतीराम जनवा, बजरंग दल जिला सह संयोजक नीरज गर्ग, अमित देवगन,निखिल टेलर,मूल सिंह राजपुरोहित, छगन प्रजापत, गवेंद्र सिंह, रूपाराम घांची,प्रवीण प्रजापत, दिनेश वैष्णव, कांतिलाल सुथार,जितेन्द्र मेहता,दिलीप जानी, शांतिलाल राठौड़,रमेश गर्ग, जगदीश वर्मा, महेश ओझा, कुपाराम परिहार, राजेंद्र सिंह चौहान,नरेन्द्र सिंह चौहान, शैतान पूरी, लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, प्रकाश डांगी, दलपत मेवाडा, मदन प्रजापत, दूदाराम एडवोकेट, उमेश शर्मा, राजेश फौजदार , साहिल जैन, अमृत प्रजापत, दिलावर सिंह,रूपदास वैष्णव, मूलाराम गर्ग, जयेश कुमावत , चुन्नीलाल बाबा, मदन सिंह राव एवं सैकड़ों धर्म प्रेमियों की उपस्तिथि और सहयोग रहा।
Sorry, there are no polls available at the moment.