बाली वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की तरफ से श्रेष्ठ 33 शिक्षको को किया सम्मानित
बालिका शिक्षा पर जोर दे व मादक पदार्थो से दूर रहे : नूतन बाला कपिला
राकेश चौहान, बाली
बाली वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की तरफ से शुक्रवार को राजकीय व निजि शिक्षण संस्थाओं के श्रेष्ठ 33 शिक्षको को समारोह पूर्वक सम्मानित किया।
समारोह के मुख्य अतिथि नूतन बाला कपिला सेवानिवृत अतिरिक्त शिक्षा निदेशक मा.शि.बीकानेर, विशिष्ठ अतिथि भरत चौधरी अध्यक्ष नगरपालिका, पर्बत सिंह राठौड, सीबीईओ, भामाशाह रमेश सोनी एच.एम.ज्वेलर्स, पार्षद नेकाराम, किरणराज बिरावत, देवीसिंह राव रहे। समारोह में सभी अतिथियों का स्वागत माला, साफा, शॉल, मोमेंटो से किया।कार्यक्रम में विवेक स्कुल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि नूतन बाला कपिला ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया तथा मादक पदार्थो से दूर रहने का सुझाव दिया तथा शिक्षक सम्मान पर प्रकाश डाला। सीबीईओ परबत सिंह, भरत चौधरी व पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी उगम सिंह ने भी शिक्षक सम्मान पर अपना उदबोधन दिया।
वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति बाली के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब जई ने वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के इतिहास के बारे मे बताया तथा सभी सम्मानित शिक्षको का आभार व्यक्त किया।
समारोह में संरक्षक इन्द्रराज भंडारी, लकमाराम चौधरी, मीर मोहम्मद युसुफ, लखमाराम परमार, हीरालाल मालवीय, मदनलाल मारू, भंवरलाल मारू, खीमाराम, भंवरलाल विश्वकर्मा, वक्ताराम, मोतीलाल गहलोत, जयनारायण वैष्णव, मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह सोनीगरा, उदय सिंह, छैल सिंह, शैतान पुरी, अशोक वछैटा, मिश्री मल, शिवलाल मारु, जीवनदास, अर्जुन सिंह, नटवर लाल, मोहनलाल, दीन मोहम्मद, किरण मारू, भरत बंशल, मांगीलाल मारू, आजाद खान, सिकंदर खान नायक, पुष्पा परिहार पाली उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव मूलसिंह ने किया।
बाली वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की बालिकाओं को सम्मानित करते हुए।