गोडवाडकीआवाज
आगामी विस चुनाव को लेकर बाली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता एडवोकेट हीरसिंह राजपुरोहित का देव दर्शन, संत दर्शन, जन दर्शन अभियान शुरू हुआ है.
राजपुरोहित इस दौरान भाजपा केन्द्रीय कार्यालय में कई बड़े नेताओ से भी भेंट कर राजनैतिक तथा संगठनात्मक चर्चाए करते नजर आए है, राजसमंद सांसद और प्रदेश महामंत्री दिया कुमारी से मिलकर उनका स्वागत सत्कार किया और चुनावी प्रचार के लिए छपवाई गई छतरी का विमोचन करवाया था.
वही भाजपा प्रदेश मुख्यालय जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, आमेर विधायक व नव निर्वाचित राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सतीश पूनिया, भाजपा महामंत्री चंद्रशेखर से मिल चुके है.
पिछली न्यूज पढ़े
भाजपा नेता हीरसिंह राजपुरोहित ने जयपुर मे सीपी जोशी सहित नेताओ से शिष्टाचार भेंट की
बुधवार को उन्होंने परशुराम महादेव कुंड धाम दर्शन कर अभिषेक किया तथा मांडीगढ महादेवजी, पंचमुखी हनुमानजी व नवदुर्गा माताजी मंदिर में दर्शन कर संत श्री हुकम भारती जी का आशीर्वाद लिया तथा गांव में कई ग्रामीणों से मिल कर कांग्रेस के कुशासन में जन समस्याओं की जानकारी ली, इस दौरान कई प्रबुद्ध जन से भेंट कर बातचीत की, इस अवसर पर दिनेश मालवीय अमित कुमार साथ मौजूद रहे।