News
बाली: 27 अगस्त को होने वाले देवासी समाज महाकुंभ की तैयारियो को लेकर बैठक आयोजित
गोडवाड़ की आवाज
बाली| देवासी समाज परगना जोधपुर में 27 अगस्त को होने वाले देवासी समाज महाकुंभ की तैयारियों को लेकर देवासी समाज सक्रिय हो गए हैं। रविवार को कोट बालियान फुलेश्वर महादेव मंदिर में देवासी समाज परगना की बैठक में देवासी समाज ने महाकुंभ के रैली के बारे में विचार विमर्श किया गया।
बैठक में देवासी समाज ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे महाकुंभ में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करें। बैठक में ग्राम वार जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस दौरान एडवोकेट साकलाराम देवासी, लाखाराम देवासी, वेनाराम देवासी, जेठाराम राईका, डायाराम देवासी, पीराराम देवासी, धीराराम देवासी ,दीपाराम देवासी ,इदाराम, हरजीराम, बाबराराम और अन्य समाज के लोग मौजूद रहे