News
बिजली कटौती से आमजन मे आक्रोश, करेंगे धरना प्रदर्शन व चक्काजाम
नाडोल। जोधपुर विधुत वितरण निगम की ओर से कस्बे मे लम्बे समय से बेवजह की जा रही बिजली कटौती से आमजन मे आक्रोश पनप रहा है. नाडोल विद्युत कार्यालय के बाहर ग्रामीण सोमवार को धरना प्रदर्शन देकर चक्काजाम करेगे।
सरपंच फूलकंवर राजपुरोहित ने बताया कि नाडोल मे जोधपुर डिस्कॉम द्वारा पिछले लम्बे समय से दिन में एवं रात्री मे बेवजह बार-बार कई घंटो तक की जा रही है. अघोषित बिजली कटौती इन दिनो उमस-तपिश के दौरान आग मे घी डालने का काम कर रही है, बार-बार की जा रही बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणो द्वारा स्थानीय विधुत कार्यालय से सपंर्क करने पर एक ही जवाब मिलता है बिजली आगे से गई हुई है जबकि इस सबंध मे डिस्कॉम के उच्च अधिकारियो से संपर्क करने पर फोन-मोबाइल कवरेज क्षेत्र से बाहर या बंद बताया जाता है.