Breaking NewsNews
सादड़ी: बिजली समस्या को लेकर बिजलीघर के आगे धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष मेवाड़ा
सादड़ी में बिजली समस्या गहराती जा रही है, रात दिन अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीणों का सब्र टूटता जा रहा है सोमवार शाम से बिजली काटी गई जो समाचार लिखे जाने तक बिजली नही आई है। नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा आज सोमवार रात 11 बजे आखरिया चौक विभाग कार्यालय के सामने धरने पर बैठे।
सादड़ी क्षेत्र में बिजली समस्या को लेकर बिजली घर के आगे आमजन के साथ नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा धरने पर बैठे। आए दिन बिजली समस्या को लेकर सादड़ी नगरवासी बहुत परेशान हैं। लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा ने आमजन की बिजली समस्या को लेकर सादड़ी की जनता बहुत परेशान हैं। जिसको देखते हुए। रात्रि 11:00 बजे नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा पार्षद रमेश प्रजापत वसीम नागोरी कांग्रेस महामंत्री शकील छीपा शंकर देवड़ा दीपाराम प्रजापत जितेंद्र सिंह राठौड़ रफीक पठान सराफत खान फिरोज कुरैशी इमरान खान मनीष सवंशा भूपत माली हनुमान बंजारा शांतिलाल हुक्म नाथ कालबेलिया कमलेश मेघवाल हरीश भाटी मौजूद।