बिसलपुर में ब्राह्मणी माताजी का मेला व चंडीसा खरवड़ गौत्र राव समाज स्नेह मिलन समारोह 22 अप्रैल को

बिसलपुर
ब्राह्मणी ( अंगाई ) माताजी का मेला व चंडीसा खरवड़ गौत्र राव समाज का स्नेह मिलन समारोह रविवार से शुरू होगा।
हनुमानसिंह राव ने बताया कि चंडीचा राव समाज खरवड़ गौत्र अंगाई माताजी विकास समिति(वोवल खेड़ा) बिसलपुर के तत्वावधान में मदनसिंह ओखावत की अध्यक्षता में स्नेह मिलन समारोह आयोजित होगा।

इस मौके समारोह के मुख्य अतिथि सिरोही विधायक व राज्य मंत्री ओटाराम देवासी होंगे। विशिष्ठ अतिथि ठाकुर महिपालसिंह देवड़ा, जिला परिषद सदस्य नेनूदेवी देवासी, सरपंच मरुधर कंवर होंगे। मंदिर प्रांगण में 21अप्रैल शाम को भरतकुमार एंड पार्टी द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा।जिसमें आगामी वर्ष के चढ़ावे लगाए जाएंगे। 22 अप्रैल को लाभार्थी भामाशाहों परिवार द्वारा निर्मित दो कमरों का उद्घाटन सुबह 10 बजे होगा दोपहर में स्नेह मिलन समारोह में भामाशाहों का बहुमान होगा। शाम 4 बजे हवन यज्ञ समेत धार्मिक आयोजन व महा प्रसादी का आयोजन होगा।
समारोह को लेकर मदनसिंह ,नाथूसिंहनौसरा ,गोवर्धनसिंह सेवाड़ी, भंवरसिंह बीजापुर,गणपतलाल मुंडारा, पारसदान ,भवानी सिंह, मिश्री मल, शांतिलाल उम्मेद मल राव भैरुदान राव समेत कार्यकर्ताओं ने पांडाल, पेयजल समेत विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया।
Sorry, there are no polls available at the moment.












