News
बेडा: एकल विद्यालय की मासिक बैठक सम्पन
एकल विद्यालय के आचार्यों की मासिक बैठक बेड़ा स्थित कार्यालय में हुई।
अंचल प्रशिक्षण प्रमुख भरत कुमार ने बताया कि भाग जोधपुर अंचल पाली संस नाना बेड़ा और सेवाड़ी आचार्य मासिक बैठक में संस अध्यक्ष रतन सिंह राठौड़ ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में आचार्य को जानकारी दी। कानाराम मेवाड़ा ने पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक की थैलियों का यूज न करने के बारे में बताया। इस दौरान सभी आचार्यगण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.