Crime NewsShort News
ब्यावर शहर में भू कारोबारी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
रिपोर्टर राजुदास वैष्णव झुंठा, रायपुर मारवाड़ ब्यावर
ब्यावर
शहर में भू कारोबारी की हत्या का ब्यावर पुलिस ने किया खुलासा, कुछ दिनों पहले ब्यावर शहर के सेंदड़ा रोड़ पर व्यापारी मंजीत सिंह खेराती का शव मिला, ब्यावर जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़, डिप्टी राजेश,सीआई सुरेश चौधरी की टीम द्वारा कार्यवाही की गई। मंजीत सिंह खेराती हत्या का खुलासा हुआ जिसमें ब्यावर पुर्व पार्षद मोहन सिंह निकला मंजीत सिंह खेराती हत्या का मास्टर माइंड, हत्या में शामिल दो अन्य आरोपी श्याम सिंह, महेंद्र सिंह,और मास्टर माइंड मोहन सिंह को पुलिस ने पकड़ा, पुछताछ जारी, जमीन का लेन-देन को लेकर की हत्या।