NewsReligiousस्थानीय खबर

ब्रह्माकुमारी सेंटर पर शिवरात्रि का त्योहार मनाया

रिपोर्टर, हनुमान सिह राव

फालना।

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय फालना सेंटर पर आज महाशिवरात्रि का पर्व सेंटर की संरक्षिका मीरा दीदी एवम् समाज सेवी अमित मेहता सांसद प्रतिनिधि रमेश शा, कमल श्रीमाली आदि लोगो की उपस्थिति में झंडारोहण के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया।

इस अवसर पर सेंटर की सरशिक़ा मीरा दीदी ने महा शिवरात्रि का आध्यात्मिक महत्व माह अर्थात ‘महान’, रात्रि अर्थात ‘अज्ञान की रात’ और जयंती अर्थात ‘जन्मदिवस’ परमपिता परमात्मा शिव तब आते हैं जब वह अज्ञान अंधकार की रात्रि प्रबल हो जाती है परम आत्मा का ही नाम शिव, है इसका संस्कृत अर्थ है ‘सदा कल्याणकारी’, अर्थात जो सभी का कल्याण करता है। शिवरात्रि वह शिव जयंती भारत में द्वापर युग से मनाई जाती है। यह दिन हम ईश्वर के इस धरा कि इस पर अवतरण के समय की याद में मनाते हैं शिव के अलावा और किसी को हम ‘परम आत्मा’ नहीं कहते ब्रह्मा, विष्णु, शंकर को देवता कहते हैं बाक़ी सभी है मनुष्य तो हम उसी निरंकार परमपिता (सभी आत्माओं के रूहानीबाबा) अवतरण का यादगार दिवस मनाते हैं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया एवं अंत में सभी बाबा के भक्तों को प्रसादी वितरित की गई।


यह भी पढ़े   नवदीप सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 2024 का हुआ आयोजन


इस अवसर पर संतोषी बहन,कंचन बहन,तुलसी बहन, दीपाली बहन, कविता बहन, कमल श्रीमाली, अमित मेहता, विरेंदर सिंह, शंकर मालवीय, जसवंत सिंह देवडा, रुपराम, हीरालाल चौधरी, बंसीलाल मालवीय, गोपाल सिंह चौहान, नैना राम जोधा राम चौधरी, दिलीप जानी, बाबूलाल मालवीय, सुरेश कुमार आदि लोग उपस्थीत रहे।

Back to top button