ब्लड बैंक को खोलने की मांग को लेकर युवा करेगे हस्ताक्षर अभियान
देसूरी| बाली विधान सभा मे देसूरी ,सादडी व बाली में कही भी ब्लड बैंक नही होने से जरूरत मंद लोगो को ब्लड के लिए सुमेरपुर,पाली के लिए भटकना पड़ रहा है। कही बार अमरजेंसी में दुर्घटना हो या गर्भवती महिला प्रसव हो या मरीजों को आवशयकता पड़ने पर समय पर ब्लड बैंक नही होने से जान पर बन जाती है। जिसको लेकर राकेश सनवंशा युवा कांग्रेस अध्यक्ष बाली विधानसभा द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर ब्लड बाली विधानसभा मे सादडी या देसूरी में ब्लड बैंक खोलने की मांग करेगे सनवंशा ने जानकारी देकर बताया बाली विधानसभा क्षेत्र में बाली ,सादडी,देसूरी बड़ा क्षेत्र होने से यहां हर दिन किसी न किसी को ब्लड की आवश्यकता पड़ती है मगर ब्लड बैंक नही होने से मरीजों, घायलों या गर्भवती महिलाओं के प्रसव के समय ज्यादातर अमरजेंसी ब्लड की जरूरत पड़ती है तो परिजनों को ब्लड के लिए भटकना पड़ता है जिसको लेकर बाली विधानसभा में एक ब्लड बैंक खोलने को लेकर राजस्थान सरकार से हस्ताक्षर अभियान चलाकर मांग करेगे जिससे आने वाले दिनो बाली विधानसभा के सादडी ,देसूरी में कही भी एक ब्लड बैंक खुल सके जिससे आम जन को राहत मिल सके।
यह भी पढ़े गणित में रोजगार के असीम अवसर -किंजा