ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस की संयुक्त बैठक रानी में संपन्न, जनहित मुद्दों पर हुई चर्चा

संवाददाता भरत जीनगर रानी स्टेशन। रानी नगर के प्रताप बाजार, हनुमान रोड स्थित सीरवी भवन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ जनहित के मुद्दों पर विचार-विमर्श करना रहा।
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति एवं स्वागत
इस अवसर पर पाली विधायक भीमराज भाटी, मारवाड़ विधानसभा के कोऑर्डिनेटर संजीव सिंह बारोट, पूर्व विधायक खुशवीर सिंह जोजावर, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष प्रवीण कोठारी (विराटनगर), कोऑर्डिनेटर योगेश मेहता, एवं पूर्व सरपंच भरत कॉक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का पारंपरिक साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
बैठक का उद्देश्य एवं प्रमुख बिंदु
बैठक में वक्ताओं ने कांग्रेस संगठन को ग्राम, वार्ड और नगर स्तर तक मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया गया।
बैठक में नव नियुक्त नगर कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन, खिंवाड़ा नगर अध्यक्ष सत्तार खान, खिंवाड़ा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर मेघवाल, बिजोवा मंडल अध्यक्ष ओगड़राम, बागोल मंडल अध्यक्ष प्रज्ञाग सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन आचार्य उपस्थित रहे। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह भी इस दौरान संपन्न हुआ।
स्थानीय समस्याओं पर ध्यान केंद्रित
नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन ने रानी क्षेत्र में रोडवेज बसों की कमी की समस्या को प्रमुखता से उठाया और विधायक भीमराज भाटी से रानी में रोडवेज डिपो स्थापित करने एवं लंबी दूरी की बसों के ठहराव की मांग की। साथ ही उन्होंने पेयजल संकट की समस्या पर भी ध्यान आकर्षित किया।
उपस्थित गणमान्य एवं कार्यकर्ता
बैठक में क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेस जन एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख नाम हैं:
बाबूलाल जांगिड़, छोटू सिंह राजपुरोहित, कपूराराम प्रजापत, हिम्मत मालवीय, गीता रागी, बशीरुद्दीन चड़वा, प्रताप राम मीणा, नाथू सिंह, हरिसिंह चौहान, हस्तीमल थावलेचा, दीपाराम गर्ग, प्रेमचंद बुनकर, मोहन देवड़ा, शिवलाल सोनी, कानाराम मेघवाल, रमजान भाटी, जयसिंह राजपुरोहित, मिश्रीमल, मांगीलाल रागी, संजय धोका, भैराराम बंजारा, भावेश धोका, राजू वैष्णव, दीपाराम रागी, संजय चौरसिया, मालाराम राठौड़, मनीष गुरोसा, मोहन सोलंकी, देवेंद्र सिंह, चंद्रप्रकाश आचार्य, मांगीलाल मगरतलाव, जीवाराम डायलाणा, कसाराम मगरतालाव, कपूराराम डायलाणा, जसवंत सिंह मगरतलाव, जेठापूरी सिवास, जगदीश गर्ग (रानी गांव), मांगीलाल वादी (भगवानपुरा), देवेंद्र सिंह सिवास, अशोक नायक (गजनीपुरा), मानवेंद्र सिंह (बागोर), चुन्नीलाल मेघवाल, नारायण माली, उमा देवी, छगन माली, रुपाराम भील, मांगीलाल मालवीय, मुकेश सेन, शांतिलाल भील, सोहनलाल मेघवाल, नेनु देवी मेघवाल, मोहन मेघवाल, जलालुद्दीन, उमेद खान, सुखिया बेन, सदीक मोहम्मद, धर्माराम भील सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन आचार्य ने सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करने का आह्वान किया।