भगवान श्री महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर बनाए जाएं दुधवा में पर्यटक स्वागत द्वार

विश्वजीत गगन मिश्रा।
लखीमपुर खीरी। पलिया जिला बनाओ मंच के संयोजक रवि गुप्ता ने डी डी पलिया(दुधवा)को ज्ञापन सौंपकर करी मांग
पलिया जिला बनाओ मंच के संयोजक समाजसेवी एवं भाजपा नेता रवि गुप्ता ने आज दुधवा मुख्यालय पहुंचकर उपनिदेशक दुधवा नेशनल पार्क डी डी पलिया महोदय श्री जगदीश आर जी से भेंट कर पलिया विधानसभा की सम्मानित जनता की मंशा के अनुरूप जनता की ओर से एक ज्ञापन सौपा! जिसमें मांग की गई कि आज भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर इस पावन दिन के उपलक्ष्य में आपसे मांग करते हैं कि पलिया से दुधवा मार्ग पर दुधवा भ्रमण करने आने वाले सभी पर्यटकों के स्वागत के लिए भगवान श्री महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर पर्यटक स्वागत द्वार बनवाए जाएं! जिस पर लिखा हो दुधवा भ्रमण करने आए हुए सभी पर्यटकों का भगवान श्री महर्षि वाल्मीकि जी स्वागत द्वार पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है! उम्मीद की जाती है नवंबर माह से प्रारंभ होने वाले पर्यटन सीजन में इस मांग को पूरा होने की पूरी संभावना है! रवि गुप्ता द्वारा की गई इस मांग से सभी सम्मानित पलिया विधानसभा की जनता में खुशी और उमंग की लहर है।










