भाजपा गुन्दोज मण्डल सदस्यता अभियान की कार्यशाला मंगलवार को आयोजित गुंडा प्रतापसिह में
- पाली
मगलाराम प्रजापत मंण्डल अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी गुन्दोज मण्डल कार्यकर्ताओ की कार्यशाला प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ एवं केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, जिलाध्यक्ष मसाराम परमार, के निर्देशानुसार मंगलवार को 12 बजे गुंडा प्रतापसिह के साली महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित होगी।
मण्डल अध्यक्ष मंगलाराम प्रजापत ने बताया कि बैठक में जिला मंत्री एवं सदस्यता अभियान जिला सहसंयोजक श्रीमती लक्ष्मी सीरवी की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन होगा। गुंदोज मण्डल सदस्यता अभियान संयोजक यशवन्त सैन और सह संयोजक पूरण दास एवं पूरण कंवर सदस्यता अभियान आयोजन को गति देने के लिए कार्यशाला को सम्बोधित कर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे ।
श्री प्रजापत ने बताया कि बैठक में समस्त मंडल पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, समस्त मोर्चा अध्यक्ष एवं मोर्चो के पदाधिकारीयो, तथा रूपावास, गिरादडा, दयालपुरा, गोदावास, मणीहारी, भावरी, डिगाई, गुन्दोज, गुडा एन्दला, कुरना, साकदडा, डरी, एवं डेन्डा ग्राम पंचायतों के समस्त बूथ अध्यक्ष एवं बूथ पदाधिकारी, सहित मंडल में निवासरत प्रदेश एवं जिला तथा मोर्चो के प्रदेश एवं जिला प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
भाजपा गुर्दोंज मण्डल अध्यक्ष मंगलाराम प्रजापत महामंत्री यशवन्त सैन, कुपाराम सीरवी, दिलीप सिंह, एवं हीरालाल मेघवाल ने कार्यकर्ताओ से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यशाला में पधारकर संगठन शक्ति एवं एकता का परिचय देवें। सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है ।