Newsभीलवाड़ा न्यूज

भाजपा महिला मोर्चा का तीन दिवसीय Run for Nation- Run for Modi नारी शक्ति वंदन मैराथन

  • भीलवाड़ा, पेसवानी

भाजपा महिला मोर्चा के तत्वाधान तीन दिवसीय नारी शक्ति वंदन मैराथन दौड़ के तहत रन फोर नेशन, रन फोर मोदी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत विद्यार्थियों, बच्चो के साथ मैराथन दौड़ आयोजित की गई।

भाजपा राष्ट्रीय संगठन के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी और अजमेर संभाग प्रभारी सुनीता राधड़, मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल के नेतृत्व में मैराथन दौड़ जिला संयोजक मीनाक्षी नाथ के सानिध्य में ओल सेंट सेकेंडरी स्कूल बापू नगर मैं आयोजित की गई। जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल द्वारा सभी बच्चों को मोदी की योजनाओं को बताते हुए।  मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि स्कूल की बच्चियों लक्षिता शर्मा, गुंजन ओर प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता नाथ ने मोदी की योजनाओं के लिए मोदी को धन्यवाद दिया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि स्कूल की बच्चियों लक्षिता शर्मा, गुंजन ओर प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता नाथ ने मोदी की योजनाओं के लिए मोदी को धन्यवाद दिया।

इस कार्यक्रम में स्कूल से विशाल जॉर्ज, बबीता शेखावत, विधानशी माहेश्वरी, शेख मोहम्मद, विकास जॉर्ज आदि उपस्थित रहे साथी महिला मोर्चा की बहने मधुबाला अग्रवाल, सुलक्षणा शर्मा, इंदू टांक, सुनीता सोनी, इंदु बंसल, नेहा नागर, अनीता शर्मा, बबीता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button