Short News
भामाशाह घीसुलाल श्रीमाली के निधन पर पेंशनर समाज ने अर्पित की श्रदांजलि
पेंशनर समाज के अध्यक्ष जीवराज लौहार ने कहा की 80 वर्षीय भामाशाह पेंशनर घीसुलाल श्रीमाली नहीं रहे।
- अध्यक्ष लौहार ने बताया की सादड़ी के 80 वर्षीय भामाशाह पेंशनर स्वर्गीय ठाकुर घीसूलाल पुत्र श्री चम्पालाल जी श्रीमाली ब्राह्मण बंदोरिया वास को राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा सादड़ी की ओर से श्रदांजलि अर्पित की गई.
इन्होंने जीवन काल में काफी जगह आमजन की सुविधार्थ सार्वजानिक निर्माण कार्य करवाया, वही पश्चियों को व पशुओं को चारा पानी, चुग्गा-पानी की व्यवस्था करने में भी अतुलनीय योगदान दिया है। सादडी में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में श्रीराम बाई, महिला जनाना हॉस्पीटल में कॉटेज़ वार्ड व न्यू आबादी माता महाकाली मंदिर परिसर में 2 लाख की लागत से बरामदा बनाया।
यह भी पढ़े कनकराज सावंतराज लोढा पब्लिक स्कूल खेल एवं युवा मामलात मंत्रालय द्वारा फिट इंडिया सर्टिफाइड