भामाशाह धरमीबाई रेबारी ने 266 छात्रों को वितरित किए स्वेटर
![](https://luniyatimes.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250111-WA0020.jpg)
कोठार (बाली): राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठार में भामाशाह श्रीमती धरमीबाई, पत्नी बाबूलालजी रेबारी, ने 266 छात्रों को सर्दी से बचाने के लिए स्वेटर वितरित किए। यह सराहनीय कार्य कक्षा 1 से 12 तक के सभी बच्चों को ध्यान में रखकर किया गया।
कार्यक्रम और बैठक का आयोजन:
इस अवसर पर विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) के साथ एसडीएमसी (SDMC) और एसएमसी (SMC) मीटिंग का आयोजन भी किया गया। उपप्रधानाचार्य पियूष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय स्टाफ ने निर्णय लिया है कि कोई भी बच्चा सर्दी के कारण शिक्षा से प्रभावित न हो।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति:
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धरमीबाई और उनके पुत्र लालाराम रेबारी के साथ, सरपंच प्रतिनिधि थानाराम प्रजापत, प्रतापसिंह चौहान, कमलेश कुमार, सुरेश कुमार, प्रवीण कुमार, महेंद्र कुमार, देवाराम, भलाराम देवासी, और छगनलाल देवासी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।
समाज के लिए प्रेरणादायक कदम:
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य और उपप्रधानाचार्य ने भामाशाह के इस योगदान की प्रशंसा की और कहा कि यह कदम समाज में दूसरों को भी प्रेरित करेगा। सभी 266 छात्रों को स्वेटर मिलने से सर्दी के मौसम में उन्हें राहत मिलेगी।
विद्यालय में सुबह 11 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक भी शामिल हुए। विद्यालय परिवार ने इसे एक प्रेरणादायक सामाजिक योगदान बताया।