Short News
भामाशाह ने चिमनपुरा स्कूल को किया कम्प्यूटर भेंट

- चिमनपुरा, बाली
21वी सदी के इस डिजिटल युग में अनुसूचित क्षेत्र (TSP) के सरकारी स्कूल के बच्चे किसी से पीछे नहीं रहे इस मुहिम को लेकर चल रहे चिमनपुरा विद्यालय के स्टाफ के प्रयासों से विद्यालय के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था चामुंडेरी राणावतान के समाज सेवी भामाशाह मांगीलाल सांकला राम प्रजापत ने आश्वासन दिया.
आज उन्होंने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चिमनपुरा, बाली को नया कंप्यूटर सेट भेंट कर एक मिशाल कायम की कि यदि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय भी विद्यार्थी के लिए किसी आधुनिक सुविधा की कमी हैं तो समाज के समाजसेवी भामाशाह सदा तैयार रहते हैं।
विद्यालय संस्थाप्रधान मदन सिंह सिंदल ने भामाशाह मांगीलाल प्रजापत का विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों की ओर से सम्मान कर आधार व्यक्त किया और कहा की अब हमारे विद्यार्थी भी कंप्यूटर से परिचित होंगे और विद्यालय का ऑनलाइन कार्य भी आसानी से हो सकेगा।
इस अवसर पर स्कूल एसएमसी अध्यक्ष किशना राम मीणा, अध्यापक मोहनलाल मीणा, विक्रम सिंह, श्रवण कुमार आदि उपस्थित रहे।










