भारतीय नववर्ष पर भीलवाड़ा में 12 स्थानों से निकलेगी वाहन रैली,स्टेशन चौराहे पर होगी भारतमाता की आरती
भीलवाड़ा, 23 मार्च।

इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के साथ भव्य विशाल वाहन रैली भी निकाली जाएगी। आयोजन के बारे में मीडियाकर्मियों को भी शनिवार दोपहर पत्रकार वार्ता में जानकारी दी गई। नववर्ष महोत्सव समिति के संयोजक अजय अग्रवाल ने चैत्र शुक्ला प्रतिपदा पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए भारतीय नववर्ष महोत्सव समिति द्वारा शनिवार रात्रि में सभी समाजों के प्रबुद्धजनों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की गई। इसमें भारतीय नववर्ष पर होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने एवं अधिकाधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई और सुझाव प्राप्त किए।चर्चा के उपरांत बैठक में तय हुआ कि नववर्ष पर हर वर्ष की भांति प्रातःकाल भीलवाड़ा शहर के प्रमुख चौराहो एवं बस्तियों में तिलक लगा प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसी के साथ शहर में 12 स्थानों से विशाल वाहन रैली के रूप में प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन चौराहे पर एकत्रित होंगे। यहां नववर्ष के शुभ अवसर पर भारत माता की भव्य आरती होकर कार्यक्रम का समापन होगा। आमजन की सुविधा के लिए इस आयोूेूजन के लिए गोल प्याउ चौराहा, सूचना केन्द्र चौराहा एवं महाराणा टॉकिज के समीप विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी एवं सोशल मीडिया यू ट्यूब पर लाइव प्रसारण भी होगा।
One Comment