Short News
भारत माता आश्रम पहुंचे आरएसएस के क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख कांत
बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान के बौद्धिक प्रमुख डॉ कांत का भारत माता आश्रम पर आगमन हुआ।
इस अवसर पर संघ एवम विविध संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ अनोपचारिक वार्ता हुई।इस अवसर पर संघ के सह जिला कार्यवाह पवन जाखड़, गौरी शंकर गोल्याण, जयप्रकाश जाट,बसन्त भोजक, शिक्षक संघ के शैलेन्द्र बेंदा, साहित्य परिषद के प्रांत सचिव डॉ शिवराज भारतीय , विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री भुवनेश वैष्णव ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री राजेश विश्नोई ,जिला मंत्री कृष्ण गेदर ,जिला सेवा प्रमुख सुभाष खीचड़, दीपक बोहरा ,हिन्दू जागरण मंच के तहसील संयोजक शिव भगवान पारीक , सेवा भारती के संरक्षक वैध सतपाल शर्मा , विद्या भारती के वैद्य कैलाश पंडा ,रमेश पारीक , श्याम सुंदर हिसारिया, हिमांशु डाबी,राहुल सांखी एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।