भारत विकास परिषद की बैठक में भारतीय नववर्ष स्वागत, सदस्यता अभियान व अभिरुचि शिविर पर हुई चर्चा
सादड़ी 3अप्रेल।
भारत विकास परिषद के शाखा अध्यक्ष हस्तीमल वैष्णव की अध्यक्षता में रांकावत रिसोर्ट में बैठक हुई जिसमें वर्ष प्रतिपदा पर भारतीय नव वर्ष का स्वागत , सदस्यता अभियान , अभिरुचि शिविर तथा लोकमत परिष्कार पर चर्चा हुई।
-
भारत विकास परिषद के सचिव डाक्टर गिरधारी लाल देवड़ा ने बताया कि इस बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक का प्रतिवेदन पढ़ा गया तथा गत बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन किया। बैठक में अध्यक्ष हस्तीमल वैष्णव ने सदस्यता अभियान की चर्चा की जिस पर सभी ने अप्रेल माह के अंत तक सदस्यता अभियान हेतु संपर्क कर सदस्य बनाने का निर्णय लिया।
सचिव गिरधारी लाल देवड़ा ने लोकमत परिष्कार की आवश्यकता बताते हुए इस हेतु करणीय कार्यों की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष सुनील दत्त शर्मा ने वर्ष प्रतिपदा पर शुरू होने वाले भारतीय नववर्ष की जानकारी दी तथा करणीय कार्यों पर चर्चा की। शंकर लाल परिहार, एडवोकेट विनोद मेघवाल, सरस्वती पालीवाल तथा ओम प्रकाश बोहरा ने आवश्यक सुझाव दिए। राजेश देवड़ा तथा सुशीला सोनी ने ग्रीष्मावकाश में छात्र छात्राओं के लिए अभिरुचि शिविर के आयोजन का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी ने अपनी सहमति दी। इसी प्रकार 5जून को पर्यावरण दिवस, 21जून को योग दिवस तथा 27 जून को परिषद के संस्थापक डा सूरज प्रकाश की जयंती पर विचार गोष्ठी के आयोजन पर भी चर्चा हुई। बैठक के अंत में विजय सिंह माली ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। बैठक का संचालन सचिव डा गिरधारी लाल देवड़ा ने किया। बैठक में भारत विकास परिषद के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि स्वस्थ समर्थ संस्कारित भारत के लक्ष्य को लेकर 1963से भारत विकास परिषद देश भर में कार्यरत हैं।
One Comment