भारत विकास परिषद सादड़ी की आम सभा, वार्षिक चुनाव व होली स्नेह मिलन को लेकर बैठक

- सादड़ी।
भारत विकास परिषद सादड़ी के सचिव डॉ गिरधारी लाल देवड़ा ने बताया कि हस्ती मल वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में 16मार्च को सायं 5बजे रांकावत रिसोर्ट में आम सभा, वार्षिक चुनाव व होली स्नेह मिलन कार्यक्रम रखना तय किया। कार्यक्रम में सभी सदस्यों को सपरिवार निमंत्रित करने का तय किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी भामाशाह कांतिलाल मेहता को बनाने, निमंत्रण पत्र व बैनर छपवाने, वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने व कार्यक्रम के पश्चात स्नेह भोज रखने का तय किया गया।
प्रांत कार्यकारिणी व निकटवर्ती बालीफालना व सुमेरपुर शाखा से भी अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष सहित प्रमुख सदस्यों को निमंत्रण देना तय किया गया। बैठक में उपस्थित भूरा राम प्रजापत,ओम प्रकाश बोहरा, जीवराज देवड़ा, विजय सिंह माली,कमलेश रावल ने भी रचनात्मक सुझाव दिए। विजय सिंह गौड़ ने आभार व्यक्त किया। बैठक का संचालन कालूराम माली ने किया।बैठक में राजेश देवड़ा, ईश्वर दास वैष्णव सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि भारत विकास परिषद प्रबुद्ध जनों के सहयोग से संपर्क सहयोग सेवा समर्पण समरसता का कार्य करती है।