Education & Career
भारलियास की कोमल व्यास का राज्य स्तरीय चयन

भारलियास। पीएम श्री रा उच्च प्राथमिक विद्यालय भारलियास की छात्रा कोमल व्यास का 14 वर्ष आयु वर्ग हैंडबॉल प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय चयन हुआ है। अब कोमल भीलवाड़ा ज़िले का प्रतिनिधित्व करेंगी।

शारीरिक शिक्षिका सुनीता सुथार ने बताया कि राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 30 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक सीकर में होगा।
कोमल के चयन पर प्रधानाध्यापक श्री रघुवीर सिंह राठौड़ समस्त स्टाफ, ग्रामीणों के साथ-साथ SMC अध्यक्ष श्री कैलाश चंद्र एवं उपाध्यक्ष श्री धनराज बलाई ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।














