भावी पंचायत समिति प्रत्याशी सह समाजसेवी नईम अंसारी के नेतृत्व में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन

टुण्डी के लछुरायडीह इंडेन ग्राउंड में आज बुधवार नववर्ष के पावन बेला में भावी पंचायत समिति सदस्य सह समाजसेवी युवा सम्राट नईम अंसारी के नेतृत्व में एक दिवसीय लछुरायडीह प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया।
इस दौरान अजीज पैंथर्स और पम्मू चैंपियन की टीमों के बीच मुख्य मुकाबला हुआ जिसमें अजीज पैंथर्स के टीम विजेता रही वहीं पम्मू चैंपियन की टीम उपविजेता घोषित किया गया। विजेता टीम को किक्रेट टूर्नामेंट 2025 के आयोजन कर्ता सह युवा नेता नईम अंसारी के द्वारा मेडल एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया साथ ही लछुरायडीह पंचायत के सभी निवासियों को नववर्ष पर ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई भी दिया।
उपविजेता टीम को टी वी एस शोरूम बेहडा़ तथा ओम् शांति बजाज ऑटोमोबाइल महाराजगंज की संयुक्त रूप से मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया सेमीफाइनल में हारने वाले आसिफ़ लीजेंड्स के टीम को भी अरमान जेनरल स्टोर और अनन्या आर ओ वाटर फिल्टर महाराजगंज के द्वारा सम्मानित किया गया।
एल पी एल 2025 किक्रेट टूर्नामेंट के बेस्ट बोलर फ़िरदौस, बेस्ट बैस्टसमैन गोवर्धन एवं मैन ऑफ द सीरीज अजय बने। मौके पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल बेहडा़ कमारडीह के चेयरपर्सन सलाहुद्दीन, पत्रकार दीपक पाण्डेय, नवीन चन्द्र सिंह, फारूख अंसारी,इबरार, इफ्तेखार, गोपाल,मुकेश, एवं दुलाल,प्रदीप , आसिफ़, क़ासिम, रंजीत, आरिफ़, महमूद, खुर्शीद, फैजल, रोहित, लालचंद,सोहेल,हसन का सराहनीय योगदान रहा।