भीम आर्मी भारत एकता मिशन तहसील कार्यकारिणी का विस्तार किया
संगठन स्वतंत्रता, मानवीय गरिमा और अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य करता है : जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार सरगरा

राकेश चौहान, बाली
बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर व कांशीराम की विचारधारा ‘बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय” को आगे बढ़ाने के लिए भीम आर्मी पाली जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार सरगरा के सानिध्य में फालना में बैठक आयोजित कर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
उपाध्यक्ष सरगरा ने बताया कि बैठक में ‘भीम आर्मी भारत एकता मिशन सामाजिक संगठन बाली तहसील के उपाध्यक्ष जावेद खान, सचिव रमेश कुमार भील, सह सचिव महेंद्र गहलोत को पदभार दिया गया।
सरगरा ने कहा कि भीम आर्मी सामाजिक संगठन किसी व्यक्ति विशेष या धर्म के खिलाफ नहीं है।हमारा उद्देश्य यह है कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन का प्राथमिक लक्ष्य समाज के सभी वर्गों के बीच एकता स्थापित करना और देशवासियों को उन्नति के मार्ग पर ले जाना है। संगठन स्वतंत्रता, मानवीय गरिमा और अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य करता है। देशभर में संविधान के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए उन्हें उनके मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है।
शिक्षा के माध्यम से शोषित वंचित वर्ग के लोगों को मजबूत करना स्वास्थ्य सेवाओं तक सबकी पहुंच उपलब्ध कराना। रोजगार के प्रति लोगों को जागरूक करना एवं नई अवसरों का निर्माण करना। सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक परिवर्तन के लिए प्रयासरत है। यह संगठन किसी विशेष धर्म, समुदाय, या पार्टी का समर्थन नहीं करता, बल्कि मानवता और समानता की स्थापना के लिए समर्पित है। संविधान के दायरे में रहकर, यह प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा की उम्मीदों को साकार करने के लिए कार्यरत है। इस मौके पर जय भीम तहसील अध्यक्ष दुदाराम परिहार, दिनेश माधव, सोहन माधव, रघुनाथ, रंजीत कुमार मौजूद रहे।