भीलवाड़ा जिला कांग्रेस सेवादल की कार्यकारिणी घोषित

राकेश, दलीचन्द और विनोद को मिली अहम जिम्मेदारी
शाहपुरा, पेसवानी | राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत ने संगठन विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भीलवाड़ा जिले की कांग्रेस सेवादल कार्यकारिणी की घोषणा की है।
सेवादल के जिलाध्यक्ष योगेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से नई कार्यकारिणी गठित की गई है। इसमें शाहपुरा निवासी वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता दलीचन्द खटीक को जिला महासचिव, राकेश लोहार को जिला उपाध्यक्ष और नई ढाणी डाबला कचरा निवासी विनोद रायका को जिला सहसचिव नियुक्त किया गया है।
जिलाध्यक्ष योगेश सोनी ने कहा कि यह पूरी कार्यकारिणी अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीलाल देसाई की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्व निभाएगी।
कार्यक्रम के दौरान जिला प्रभारी अभिकुल शर्मा और सतगुरू शरण के मार्गदर्शन में सभी नियुक्तियाँ और दिशा-निर्देश संपन्न हुए।