Politics

भीलवाड़ा जिला कांग्रेस सेवादल की कार्यकारिणी घोषित

राकेश, दलीचन्द और विनोद को मिली अहम जिम्मेदारी


मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

शाहपुरा, पेसवानी | राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत ने संगठन विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भीलवाड़ा जिले की कांग्रेस सेवादल कार्यकारिणी की घोषणा की है।

यह नियुक्तियाँ क्षेत्रीय प्रभारी मोहन हटेला, संभाग प्रभारी विनोद दादा पाठक की स्वीकृति और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी की अनुशंसा पर की गई हैं।

IMG 20250705 WA0046

सेवादल के जिलाध्यक्ष योगेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से नई कार्यकारिणी गठित की गई है। इसमें शाहपुरा निवासी वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता दलीचन्द खटीक को जिला महासचिव, राकेश लोहार को जिला उपाध्यक्ष और नई ढाणी डाबला कचरा निवासी विनोद रायका को जिला सहसचिव नियुक्त किया गया है।

इन नियुक्तियों के बाद शाहपुरा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हर्ष की लहर दौड़ गई। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने माला, साफा और प्रतीक चिन्ह भेंट कर नवनियुक्त पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया।

जिलाध्यक्ष योगेश सोनी ने कहा कि यह पूरी कार्यकारिणी अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीलाल देसाई की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्व निभाएगी।

कार्यक्रम के दौरान जिला प्रभारी अभिकुल शर्मा और सतगुरू शरण के मार्गदर्शन में सभी नियुक्तियाँ और दिशा-निर्देश संपन्न हुए।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button