भीलवाड़ा न्यूजNational News

भीलवाड़ा में निःशुल्क नाड़ीवैद्य अम्मा भये माँ का निधन, सिंधी समाज में शोक की लहर

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

भीलवाड़ा के सिंधी समाज की प्रतिष्ठित और निःशुल्क सेवा के लिए प्रसिद्ध नाड़ीवैद्य भये माँ का शनिवार देर शाम निधन हो गया।

97 वर्षीय भये माँ ने एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से सिंधी समाज में शोक की लहर दौड़ गई। सिन्धु नगर स्थित उनके निवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए समाज के लोग उमड़ पड़े।

सेवा का अद्वितीय उदाहरण थीं भये माँ—-

अखंड भारत के सिंध प्रांत में जन्मीं भये माँ नाड़ी वैद्यक की प्राचीन पद्धति में सिद्धहस्त थीं। वे असाध्य बीमारियों का इलाज रसोई की सामग्रियों और जड़ी-बूटियों से करती थीं। उनके उपचार निःशुल्क होते थे, और वे समाज के हर वर्ग के लिए सहज उपलब्ध थीं।

IMG 20241221 WA0040

भारतीय सिन्धु सभा के ओमप्रकाश गुलाबानी ने बताया कि भये माँ समाज के लिए ईश्वरीय वरदान थीं। विशेष रूप से अबोध बच्चों के लिए, जो अपनी समस्याएं व्यक्त नहीं कर सकते थे, भये माँ की नाड़ी देखकर बीमारी पहचानने और उसका उपचार करने की क्षमता अद्वितीय थी। उनकी यह विशेषता उन्हें समाज में अम्मा का दर्जा दिलाती थी।

दाह संस्कार और सम्मान

भये माँ का दाह संस्कार रविवार सुबह किया जाएगा। उनके सम्मान में सिंधी सेंट्रल पंचायत ने भीलवाड़ा में सिंधी समाज के प्रतिष्ठानों को रविवार दोपहर 12 बजे तक बंद रखने का निर्णय लिया है। यह श्रद्धांजलि उनके समाजसेवा के प्रति योगदान को दर्शाता है।

संपूर्ण समाज के लिए अपूरणीय क्षति

भये माँ का निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। वे केवल एक वैद्य नहीं थीं, बल्कि समाजसेवा का प्रतीक थीं। उनकी निशुल्क सेवा ने अनगिनत लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाया। उनके जाने से समाज ने एक ऐसा व्यक्तित्व खो दिया है, जो न केवल चिकित्सा के लिए बल्कि अपनी निःस्वार्थ भावना और करुणा के लिए भी जाना जाता था। सिन्धी समाज और भीलवाड़ा के नागरिकों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का कहना है कि भये माँ की सेवाओं और उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button