भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने किया पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण, जर्जर भवनों के स्थान पर नए आधुनिक परिसर के निर्माण की योजना

- भीलवाड़ा।
भीलवाड़ा के लोकप्रिय सांसद दामोदर अग्रवाल ने शहर के रेलवे स्टेशन के समीप स्थित पुलिस कंट्रोल रूम परिसर का निरीक्षण किया।
यह निरीक्षण पुलिस के उच्च अधिकारियों के आग्रह पर किया गया, जिसमें क्षेत्र के प्रमुख प्रशासनिक व तकनीकी अधिकारियों ने भाग लिया।
निरीक्षण के दौरान महिला थाना, अभय कमांड सेंटर, और मुख्य कंट्रोल रूम की स्थिति का गहन मूल्यांकन किया गया। सांसद अग्रवाल ने पाया कि ये सभी भवन काफी पुराने और जर्जर हालत में हैं, जिससे न केवल पुलिसकर्मियों को कार्य में कठिनाई होती है बल्कि आमजन को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
जर्जर भवनों की जगह होगा नया सर्वसुविधायुक्त बहुमंजिला भवन
सांसद दामोदर अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही एक उच्च स्तरीय तकनीकी जांच करवाई जाएगी और उसके आधार पर नए भवन का प्रस्ताव तैयार कर जिलाधीश के माध्यम से राज्य सरकार को भेजा जाएगा। इस नए भवन को आधुनिक तकनीक से युक्त बनाया जाएगा ताकि पुलिस व्यवस्था को और अधिक सशक्त व सक्षम बनाया जा सके।
निरीक्षण में उच्च अधिकारी रहे मौजूद
इस निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन, सीओ शहर मनीष बड़गुजर, और PWD (लोक निर्माण विभाग) के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। सभी अधिकारियों ने भवन की वर्तमान स्थिति को देखते हुए नए निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया। PWD अधिकारियों ने भी स्पष्ट रूप से कहा कि मौजूदा ढांचा कार्य के लिए उपयुक्त नहीं रह गया है और तत्काल नव-निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए।
बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए होगी योजना
सांसद ने यह भी कहा कि भीलवाड़ा शहर की बढ़ती आबादी और भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए यह आवश्यक हो गया है कि पुलिस विभाग को एक आधुनिक, बहुमंजिला, सर्वसुविधायुक्त भवन प्रदान किया जाए। इस नए परिसर में डिजिटल कंट्रोल रूम, महिला सहायता कक्ष, आपातकालीन संचार प्रणाली और अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।
सांसद प्रवक्ता ने दी जानकारी
सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह निरीक्षण केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं था, बल्कि इसका उद्देश्य था पुलिस विभाग को मजबूत आधारभूत संरचना प्रदान करना। उन्होंने कहा कि सांसद अग्रवाल इस कार्य को प्राथमिकता में रखकर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।