वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मेजर कविता यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ के गांव गांव ढाणी ढाणी में जाकर प्रचार प्रसार के लिए निर्मित स्मारिका का विमोचन कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के द्वारा किया गया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सुरेटा खरेटा एवं सुरंग पर जनकल्याणकारी योजनाओं के पंपलेट आमजन को बांटे गए एवं आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जनकल्याण कारी योजनाओं के प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री कविता यादव ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश जगाते हुए गहलोत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए कमर कसने का आह्वान किया।कार्यकर्ताओं को इस बार राज नहीं रिवाज बदलने का मूल मंत्र देते हुए संगठित होकर कांग्रेस को मजबूत करने की अपील की।
इस अवसर ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम पटेल,अशोक पटेल,अनिता चौधरी,राजेन्द्र चौपड़ा, पप्पू यादव बेहरोज,राधेश्याम यादव,गजेसिंह यादव आमोठ, चरण सिंह गुर्जर,शुभराम चौधरी पूर्व सरपंच, विनोद मिश्रा मनेठी, मनीष यादव,पूर्व सरपंच जगराम गुर्जर,सुबद्दी खान, दीना खान,सरपंच सलामुउद्दीन,पूर्व सरपंच हजारी लाल, संजय खान मातौर, समशेर भीखावास, राजेन्द्र,हवासिंह गुर्जर,सुरेन्द्र यादव, सुबेसिंह चौधरी, नेमीचन्द शीलगाव, लोकेश मीणा,धर्मवीर रेवाडिया,हनुमान यादव,जाकर खान, फजरा खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।