मंदिर खुदाई में मिला चांदी के सिक्कों से भरा कलश, पुलिस ने बरामद किए 42 सिक्के
कस्बे की सुनार गली स्थित प्राचीन भिक्की हनुमान मंदिर में खुदाई के दौरान चांदी के सिक्कों से भरा मिट्टी का छोटा कलश मिलने का मामला सामने आया है। मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के दौरान दीवार की खुदाई में यह कलश मजदूरों को मिला। चांदी के सिक्कों से भरा कलश मिलने की सूचना पर मंदिर पर लोगों के भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस को 42 सिक्के बरामद हुए हैं। जबकि अन्य सिक्कों को बरामद करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। सिक्कों की संख्या 100 से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने निर्माण कार्य में जुटे 4 मजदूरों और मंदिर महंत को पूछताछ के लिए थाने लाए हैं। जिसे अन्य सिक्कों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
एएसआई मोहर सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस मंदिर पहुंची। जहां मजदूर और मंदिर महंत केदार शर्मा एवं मन्दिर पर पूजा करने वाली महिलाओं से पूछताछ की है। फिलहाल 42 सिक्के बरामद हुए हैं। अन्य सिक्कों की बरामदगी के प्रयास चल रहे हैं।