मकर संक्रांति पर्व पर बाबा नंदानाथ के दरबार में पांच हजार लोगों द्वारा किया गया जलाभिषेक
बाबा नंदानाथ की आस्था आज़ भी लोगों में बरकरार -- विशाल कुमार पाण्डेय

टुण्डी – गोविंदपुर गिरिडीह मुख्य मार्ग के बराकर नदी तट पर बसे बाबा नंदानाथ महाराज की दरबार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के पावन बेला में बाबा नंदानाथ के चरणों में करीब पांच हजार श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक करने का समाचार प्राप्त हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक बर्ष मकर संक्रांति के दिन लगने वाले इस मेले का नाम खिचड़ी मेला के नाम से आज़ भी प्रसिद्ध है।बाबा नंदानाथ की सत्यता आज़ भी इस क़दर श्रद्धालुओं में समाहित है कि आज भी दूरदराज से श्रद्धालु इनके दर्शन करने लंबी दूरी तय कर आते हैं एवं मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
आज़ के इस मकर संक्रांति पर्व पर बाबा के दरबार में पहुंचे टुण्डी प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय ने बाबा के प्रति श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर काफी उत्साहित दिखे और इन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार बाबा नंदानाथ के दर्शन कर भाव विभोर हुए और इनकी विशेषता जानकर खुशी जाहिर किया।टुण्डी थाना की पुलिस भी बाबा के दरबार में लगने वाले मेले में किसी तरह की अनहोनी न हो इसके लिए सुबह से लेकर देर शाम तक काफी मुस्तैद दिखें और इस वर्ष कुल पांच हजार लोगों द्वारा बाबा नंदानाथ के चरणों में जलाभिषेक करने का अनुमान लगाया गया इस वर्ष खिचड़ी मेला पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।।