बिक्रम मजीठिया पर कार्रवाई के बाद बोले केजरीवाल, सुनकर विरोधियों के उड़ गए होश

गौरव कुमार
- चंडीगढ़:
अकाली मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान सामने आया है।
“कोई कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। पुरानी सरकार के मंत्री अपनी गाड़ियों में नशा तस्करी करते थे और अपने घरों में तस्करों को रखते थे। अब किसी को छोड़ा नहीं जाएगा और आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब को नशा मुक्त बनाकर रहेगी।”
– केजरीवाल
आय से अधिक संपत्ति के मामले में मजीठिया गिरफ्तार, विजिलेंस का एक्शन
पंजाब विजिलेंस ने आज सुबह बिक्रम सिंह मजीठिया को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार कर लिया। उन्हें अमृतसर से गिरफ्तार कर विजिलेंस की टीम मोहाली ले गई, जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सुबह 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी, घर से जब्त हुआ इलेक्ट्रॉनिक सामान
आज तड़के पंजाब पुलिस और विजिलेंस की टीम ने मजीठिया के अमृतसर स्थित ग्रीन एवेन्यू स्थित आवास पर छापा मारा। साथ ही पंजाब भर में 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। इस दौरान मजीठिया के घर से 29 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, 2 आईपैड, 8 डायरियां और अन्य अहम दस्तावेज जब्त किए गए।
कार्रवाई एसएसपी लखबीर सिंह की अगुआई में हुई। छापेमारी के दौरान मजीठिया और विजिलेंस टीम के बीच तीखी बहस भी हुई। मजीठिया ने इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया।
मजीठिया का पलटवार – सरकार मेरी आवाज नहीं दबा सकती
मजीठिया ने गिरफ्तारी के बाद बयान जारी कर कहा, “सरकार को समझ लेना चाहिए कि चाहे जितने केस दर्ज कर लें, न तो मैं डरूंगा और न ही झुकूंगा। मैं हमेशा पंजाब के मुद्दों पर बोलता रहा हूं और आगे भी बोलता रहूंगा।” उन्होंने कहा कि उन्हें गुरु साहिब और अकाल पुरख पर पूरा भरोसा है और अंत में सत्य की जीत होगी।
I like this blog so much, saved to my bookmarks.